सोमवार, 12 अप्रैल 2021

मानवाधिकारों के संरक्षण को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश

 राज्य आयोग अध्यक्ष व्यास ने की समीक्षा


बाडमेर, 12 अप्रेल। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों को सक्रियता के साथ-साथ सवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को जिले में मानवाधिकारों के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर व्यास ने कहा कि आज वैश्वीकरण का युग है तथा सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार प्रसार के कारण प्रत्येक व्यक्ति अपने मानवाधिकारों के प्रति जागरूक है। उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी सभी देशों में मानवाधिकारों की सुनिश्चितता पर जोर दे रही है। साथ ही सभी देशों की सरकारे मानवाधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। व्यास ने कहा कि भारत में भी मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम लागू होने के पश्चात् केन्द्र तथा राज्य में मानवाधिकार आयोगों का गठन किया गया है, जो कि मानवाधिकारों के संरक्षण को तत्पर है।
आयोग अध्यक्ष ने जिले में मानवाधिकार संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा इस दिशा में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में कोरोंना काल में विशेषकर अस्पतालों में मानवाधिकारों की सुनिश्चित्ता के लिए बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने एवं मरीजो के साथ सवेदनशील वयवहार पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियो के सहयोग से कोरोना जागरूकता को व्यापक अभियान चलाने एवं कोविड प्रोटकोल के साथ मानवाधिकारों की सुनिश्चित्ता की हिदायत दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने जिले में मानवाधिकारों के अमल तथा इस बाबत की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान भी उपस्थित थे। उन्होंने इस दौरान जनसुनवाई की तथा प्रत्येक प्रकरण की विस्तृत सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए। सुनवाई में कुल 19 मामले प्रस्तुत हुए।
इससे पूर्व राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रबंधो की समीक्षा की। उन्होंने राजकीय बाल संप्रेषण गृह को भी देखा। वहीं कोतवाली एवं सदर थाने का निरीक्षण कर आवश्यक इंतजामों की पड़ताल की।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...