शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

रविवार को होगा कोविड-19 रोधी टीकाकरण का महाअभियान

 बाड़मेर, 2 अप्रैल ।  कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए है । जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में रविवार को टीकाकरण का महाअभियान होगा । जिला कलेक्टर मीणा ने जिले के 45 वर्ष से अधिक के उम्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द टीकाकृत करने के उद्देश्य से सभी उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर सरपचों, वार्ड पचों, पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों, व्यापार मंडल समूहों, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी, नेहरू युवा मंडल, धार्मिक संगठनों एवं ऐसे ही अन्य संस्थानों से सहयोग लेने के निर्देश दिये है । उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को रविवार को अवकाश पर न रहने के निर्देश दिये है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि रविवार को जिले में प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा रिफाइनरी में 10 स्थानों पर तथा एमपीटी नागाणा एवं जेएसडब्ल्यू भादरेश में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे । इस महाअभियान के लिए जिले को वैक्सीन की 85000 डोज आंवटित हुई है, जो कल बाड़मेर पहुँच जायेगी ।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...