गुरुवार, 25 मार्च 2021

जिले में अंधड़ से हुए नुकसान का बीमा क्लेम,फसल बीमा कराने वाले किसान पा सकते हैं राहत

 बाड़मेर, 25 मार्च। हाल ही मौसम में आये भारी बदलाव की वजह से फसलों में काफी नुकसान उठाने वाले वे किसान नुकसान का बीमा क्लेम पाने के हकदार हैं, जिन्होंने 2020-21 में फसल बीमा करवा रखा है।

इस बारे में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे बीमा क्लेम का लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी जागरुकता से आगे आएं। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए फसल बीमा करा चुके किसानों को निर्धारित प्रक्रिया की पालना करनी जरूरी है। इसके अन्तर्गत बीमित किसान नुकसान होने के 72 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 18002660700 अथवा निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन फसल बीमा कम्पनी प्रतिनिधि, संबंधित बैंक/कृषि विभाग के अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी/सहायक निदेशक कृषि विस्तार में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात अधिसूचना में निर्धारित कृषि, राजस्व, बीमा कम्पनी एवं संबंधित कृषक की संयुक्त सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...