गुरुवार, 25 मार्च 2021

 राजस्व मंत्री चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर

आज झाक में करेंगे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च से अपनी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे झाक में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे झांक पहुंचेगे तथा झाक के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 27 मार्च को प्रातः 9 बजे बालोतरा निवास पर जन सुनवाई करने के बाद प्रातः 11 बजे इन्द्राणा पहंुचगें जहां वे नवनिर्वाचित सिवाना प्रधान द्वारा खेल मैदान इन्द्राणा में आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे पाटौदी पहुंच पाटौदी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार 28 मार्च को बालोतरा से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे गिड़ा पहुंचेगे तथा गिड़ा एवं बायतू क्षेत्र में आमजन से मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं देंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...