मंगलवार, 30 मार्च 2021

यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वर्चुअल उद्घाटन किया

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु तहसील मुख्यालय से भूमि के खसरा संख्या के यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से हरेक खसरे की अलग पहचान होगी। साथ ही आम आदमी को सहूलियत होगी। उसको ऑन लाईन जमीन संबंधित जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ऑन लाइन वाली तहसीलों में शुरू की जा रही है। 

इधर, वर्चुअल उदघाटन के दौरान राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एनआईसी जयपुर से तरुण तोषनीवाल एवं टीम, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, बायतु में तहसीलदार सजना राम, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से ऑनलाइन गूगल मैप पर पर्टिकुलर खसरे की लोकेशन देखी जा सकेगी। ऑनलाइन तहसीलों में यह व्यवस्था काश्तकारों को राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही हैं। अब कहीं भी भूमि संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर यूनिक नंबर डालते ही उस जमीन से संबंधित सभी जानकारी कंप्यूटर पर ही मिल जाएगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...