मंगलवार, 30 मार्च 2021

जिला कलक्टर मीणा आज साप्ताहिक बैठक के दौरान करेंगे कोविड-19 वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्यो की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 30 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा बुधवार 31 मार्च को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक बैठक के दौरान विडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 

उक्त विडियों कांफ्रेन्स में जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्याल पर स्थित कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ट अभियन्ता अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।

विडियो कांफ्रेन्स के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति, जिले में पेयजल की स्थिति, अवैध जल कनेक्शन हटाने, नहरबंदी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था, राजस्थान सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कोरोना गाईड लाईन दिनांक 21 मार्च, 2021 समेत विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...