बुधवार, 3 मार्च 2021

न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण 5 को

बाड़मेर, 03 मार्च। भारत सरकार की गाईडलाईन द्वारा अनुमत जिले के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण 5 मार्च को किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण के तहत 1 जनवरी, 2022 को 60 साल की आयु को पूर्ण करने वाले अथवा इससे अधिक उम्र के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को शुक्रवार 5 मार्च को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे। साथ ही 45 से 59 साल के इस श्रेणी के लोगों, जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...