शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मदिरा दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया जारी प्रथम दो चरणों में रिजर्व प्राईज से 27.77 करोड़ अधिक की लगी बिड

 बाड़मेर, 5 मार्च। नई आबकारी बन्दोबस्त नीति वर्ष 2021-22 के अनुसार जिले की देशी मदिरा दुकानों की ई-निलामी के दो चरण पूर्ण हो चुके है तथा तीसरा चरण शुक्रवार को जारी रहा। दो चरणों में 75 मदिरा दुकानों की कुल न्यूनतम रिजर्व प्राईज 117.80 करोड़ थी जिन पर 145.49 करोड़ की राशि की बिड लगाई गई है, जो निर्धारित रिजर्व प्राईज से 27.77 करोड़ अधिक है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जिले की कुल 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों का आवंटन ई-निलामी के द्वारा पांच चरणों में किया जा रहा है। बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा दुकानों में से 164 दुकानों पर अभी तक कुल 410 आवेदन प्राप्त हो चुके है जो निरन्तर बढ़ रहे है।
उन्होनें बताया कि जिले में अभी तक हुए दो चरणों में देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान सिवाना पर अधिकतम 6.51 करोड़ में निलामी बोली लगी है जिसकी रिजर्व प्राईज 4.82 करोड़ थी। उन्होने बताया कि तृतीय चरण की ई-निलामी की प्रक्रिया शुक्रवार 5 मार्च को जारी रही। चतुर्थ एवं पंचम चरण की ई-निलामी 9 एवं 10 मार्च को होगी। उन्होने बताया कि आवेदक चतुर्थ एवं पंचम चरण के लिए निर्धारित निलामी दिवस से एक दिन पूर्व रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...