सोमवार, 15 मार्च 2021

जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन ग्रामीण क्षेत्र से 19 एवं नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित

बाड़मेर, 15 मार्च। जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र से 19 सदस्यों एवं नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य के निर्वाचन हेतु सोमवार को पीठासीन अधिकारी (अति. कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी (अति.कलक्टर) विश्नोई ने जिला आयोजना समिति के सदस्य के निर्वाचन हेतु चुनाव प्रक्रिया एवं कार्यक्रम कीे जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से 36 तथा नगरीय क्षेत्र बाड़मेर एवं बालोतरा से 93 सदस्य उपस्थित हुए। निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र से 19 सदस्यों के निर्वाचन हेतु 19 एवं शहरी क्षेत्र से 1 सदस्य के निर्वाचन हेतु 2 प्रत्याशियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। दोपहर 12.45 से 1.30 बजे तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई जिसमें सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए।
पीठासीन अधिकारी (अति. कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के सभी 19 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ तथा नगरीय क्षेत्र में सांवलराम एवं प्रीतमदास के मध्य मतदान हुआ जिसमे प्रीतमदास महावीर नगर बाड़मेर को निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र से श्रीमति खतीया गांव सियाई तहसील रामसर, खेराजराम ग्राम सांभरा, गफूर अहमद ग्राम पोस्ट बुरहान का तला तहसील चौहटन, श्रीमति गंगा ग्राम मूंगड़ा तहसील पचपदरा, शंकरसिंह सोढ़ा गांव सुन्दरा, देरामाराम धोरीमना, श्रीमति कमला कंवर गांव बोथिया जागीर, उगमसिंह ग्राम राणीगांव, श्रीमति प्रियंका ग्राम कालूडी, श्रीमति गरिमा राजपुरोहित गुड़ाबीड़ा, गुड़ा, श्रीमति दर्शना चौधरी ग्राम हेमाणियों की ढाणी कुम्पलिया, श्रीमति सिणगारी गांव फुलण सिवाना, उमाराम गांव पोस्ट बिठूजा, नरपतराज मूढ़ ग्राम निम्बलकोट तहसील सिणधरी, देवाराम ग्राम पोस्ट भैड़ाणा, गंगाराम नवातला राठौड़ान पं.स. धनाउ, उम्मेदाराम निम्बाणियों की ढाणी, ग्राम पंचायत पूनियों का तला, तहसील गिड़ा, आसूराम धनोड़ा चाडी तहसील रामसर एवं श्रीमति सुआ लाखासर ग्राम पंचायत सोड़ियार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...