सोमवार, 15 मार्च 2021

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कार्यशाला मंगलवार 16 मार्च को

बाड़मेर, 15 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 16 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधि, मीडिया, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं एनजीओ के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में किया जाएगा। साथ ही राजस्थान मे सदियों से चली आ रही ‘‘घूंघट प्रथा‘‘ समाप्ति के प्रयास हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों, मिडिया प्रतिनिधियो एवं एनजीओ से निर्धारित समय पर कार्यशाला में भाग लेने का अनुरोध किया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...