शुक्रवार, 12 मार्च 2021

जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 15 को

ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्र से 1 सदस्य का होगा निर्वाचन

बाड़मेर, 12 मार्च। जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार 15 मार्च को दोपहर 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि जिला आयोजना समिति के जिले के ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र से जनसंख्या के बीच में अनुपात के समानुपात में क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्रों से 1 सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बैठक में जिला परिषद बाड़मेर के समस्त निर्वाचित सदस्य एवं नगर परिषद बाड़मेर व बालोरा के निर्वाचित समस्त पार्षद भाग लेंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम
उन्होने बताया कि जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्र दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच दोहपर 12.45 से 1.30 बजे की होगी तथा दोपहर 1.30 से 2.30 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि दोहपर 2.30 से 3 बजे तक जिला आयोजना समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.30 से 4.30 तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान करवाया जाएगा। तत्पश्चात सांय 5 बजे मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होने समस्त जिला परिषद सदस्यों एवं पार्षदों से अपना निर्वाचन प्रमाण-पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने का अनुरोध किया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...