शुक्रवार, 12 मार्च 2021

द्वितीय फेज के तहत 12 मदिरा दुकानों की ई-निलामी 17 एवं 19 मार्च को

 मदिरा दुकानों की ई-निलामी

बाड़मेर, 12 मार्च। नई आबकारी एवं मद्य-संयम नीति वर्ष 2021-22 के तहत जिले देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों के आवंटन के प्रथम फेज की ई-निलामी 3 से 10 मार्च तक पांच चरणों में सम्पादित की गई। नीलामी में शेष व बैक आउट 12 मदिरा दुकानों का आवंटन द्वितीय फेज की ई-निलामी द्वारा 17 एवं 19 मार्च को किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि द्वितीय फेज के तहल 17 मार्च को 8 मदिरा दुकानों की ई-निलामी की जाएगी, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च है। वहीं 19 मार्च को 4 दुकानों की ई-निलामी की जाएगी, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है। उन्होनें बताया कि द्वितीय फेज में आवंटित होने वाली मदिरा दुकानों की सूची विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। उक्त दुकानों के लिए आवेदन 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हो चुके है। उन्होनें बताया कि निलामी का समय प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक होगा।
उन्होेने बताया कि प्रथम फेज के तहत जिले की 198 दुकानों में से 187 मदिरा दुकानों पर कुल 613 आवेदन प्राप्त हुए जिनसे लगभग 3.06 करोड़ रूपये आवेदन शुल्क प्राप्त हुआ है। प्रथम फेज के प्रथम व द्वितीय चरण की 5 मदिरा दुकानों के उच्चतम बोलीदाता द्वारा नियत समय में धरोहर राशि जमा नहीं कराने पर राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 74(वी) में निहित प्रावधानानुसार प्रतिभूति के निक्षेप के लिए स्वीकृत अंतिम दिन से तीन वर्षों की अवधि के लिए अधिनियम या इन नियमों के अधीन ब्लैक लिस्टेड किया गया है। उन्होनें बताया कि प्रथम फेज में सिवाना में अधिकतक 6.51 करोड़ में नीलामी बोली लगी है, जिसकी रिजर्व प्राईज 4.82 करोड़ थी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...