सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में अंग्रेजीमय वातावरण बनाने पर जोर

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में शिक्षकों तथा छात्रों में परस्पर पर समन्वय अनिवार्य रूप से अंग्रेजी के माध्यम से ही करने के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शिक्षा विभाग को पाबंद किया है। वह सोमवार को जिले में शैक्षिक गतिविधियो की समीक्षा कर रहें थे।

जिले में शिक्षा के आधारभूत ढांचे से जुड़े समसा के अंतर्गत जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक के दौरान जिले में शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में मजबूती के लिए मॉडल स्कूल में अनिवार्य रूप से अंग्रेजीमय वातावरण बनाया जाना अति आवश्यक है ताकि यहां से निकलने वाले बच्चे अंग्रेजी की प्रतिस्पर्धा में अवल रह सके। विद्यालयों में आधारभूत संसाधनों के लिए प्रगतिरत कार्यों को आगामी शैक्षणिक सत्र से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के नामांकन का आधार से लिंक करवाने का कार्य शत प्रतिशत करने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर ने किसी भी स्थिति में जर्जर तथा क्षतिग्रस्त कक्षों में कक्षाएं नहीं लगाने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी समेत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...