सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

मिड डे मील की समीक्षा सात माह के कुकिंग कनवर्जन का भुगतान जारी

बाडमेर, 15 फरवरी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर मीणा ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर पोषाहार वितरण बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्हाने खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की विस्तृत समीक्षा की एवं कन्वर्जन्स राशि के भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि गत 7 माह की बकाया राशि करीब 7 करोड रुपए का भुगतान जारी किया जा चुका है।
उन्होने कुक कम हेल्पर के भुगतान, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता तथा ऑन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा सॉफ्टवेयर के अनुसार अद्यतन आंकडों कीे फिडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में भौतिक सुविघा के तहत आवंटित राशियों के कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी सहित सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...