शनिवार, 23 जनवरी 2021

अवैध एवं हथकढ़ शराब पर कार्यवाही जारी

बाड़मेर, 23 जनवरी। अवैध एवं हथकढ़ शराब के विरुद्ध चल रहे संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को  आकड़ली एवं शिवनगर बाड़मेर मे देशी एवं हथकढ़ शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत अभियोग दर्ज किए गए। वहीं एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर चौहटन न्यायालय में पेश किया गया। 

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि गश्त के दौरान तनोट राय होटल के सामने आकड़नी तिराहा एनएच 25 पर अभियुक्त स्वरूप सिंह पुत्र खुमान सिंह राजपूत निवासी गुलजी का पाना आकदड़ा के कब्जे सुधा एक प्लास्टिक कट्टे में 29 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए एवं अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। इसी तरह आम रास्ता शिव नगर बाड़मेर में अभियुक्त मिर खां पुत्र शिवा राम सांसी निवासी सांसियों की बस्ती महाबार के के कब्जे सदा एक प्लास्टिक जरिकन में 5 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई एवं अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। उक्त दोनों प्रकरणों में अभियुक्त मौके से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पूर्व के एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त हनुमान राम पुत्र  जोगाराम  जाट  निवासी  सांवलोर को गिरफ्तार कर न्यायालय चौहटन में पेश किया गया है। 
उन्होंने बताया कि आबकारी वृत्त बालोतरा में न्यायालय द्वारा फैसला सुदा कुल 10 प्रकरणों में जब्त अंग्रेजी व देशी शराब एवं बियर में कुल 108. 76 लीटर के मालखाने का निस्तारण किया गया। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...