शनिवार, 23 जनवरी 2021

नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, आमजन को जमीन खरीदने से पूर्व स्वामित्व संबंधी जांच की दी हिदायत

बाड़मेर, 23 जनवरी। शनिवार सुबह नगर परिषद के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने आयुक्त अशोक शर्मा  के नेतृत्व में रबारियों की ढाणी स्थित खसरा नंबर 1444 में कब्जे की नीयत से किए गए अतिक्रमण को हटाया।

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि उक्त अतिक्रमण हटाने से करोड़ों की भूमि अतिक्रमण से मुक्त हुई। अतिक्रमण विरोधी दस्ते में आयुक्त, राजस्व निरीक्षक, नगर परिषद बाड़मेर का स्टाफ मय पुलिस जाब्ता शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोई भी जमीन खरीदने से पूर्व उसके स्वामित्व संबंधी जांच अवश्य कर लें तथा भू माफियाओं से सरकारी जमीन नहीं खरीदें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...