गुरुवार, 21 जनवरी 2021

विशेष अभियान अवैध शराब जब्त, फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिले में अवैध तथा हथकथ शराब के विरुद्ध अभियान जारी हैं।    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि अवैध एवं हथकढ़ शराब की रोकथाम के विरूद्ध चलाए जा रहे पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार 19 जनवरी को सेड़वा के समराथल ग्राम में 6 कार्टनों में 288 पव्वे देशी शराब जब्त कर अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर चौहटन न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के अन्तर्गत सेड़वा के समराथल ग्राम में अभियुक्त रामजीवन पुत्र धीमाराम विश्नोई के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 6 कार्टनों में कुल 288 पव्वे कच्चा निम्बुडा देशी शराब जब्त कर अभियुक्त रामजीवन पुत्र धीमाराम के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19ध्54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त दलपतकुमार पुत्र भैराराम जाट निवासी तारातरा मठ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चौहटन में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, निरोधक दल जोन जोधपुर के आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत, वृत चौहटन के आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री, गार्ड उमाराम, सिपाही देराजराम मय निरोधक दल जाप्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...