गुरुवार, 21 जनवरी 2021

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपीक योजना होगी प्रारम्भ

मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया से अपना ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे

बाड़मेर, 21 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी से ई-ईपीक योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है के द्वारा ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य प्रथम चरण में एसएसआर-2021 में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके मोबाईल यूनिक नम्बर डेटाबेस में है को निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को एसएमएस से ई-ईपीक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओपीटी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजी लॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकेगा। सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार के मतदाताओं की संख्या 264247 हैं। उन्होनें जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के एक-एक सूचना सहायक एवं कप्यूटर दक्ष कार्मिक को जिला स्तर पर 22 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त करवाने के निर्देश दिए है ताकि वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को संबंधित जानकारी दे सके। ताकि ऐसे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आमंत्रित कर ई-ईपीक डाउनलोड करवाया जा सके।
उन्होने बताया कि ई-ईपीक कार्ययोजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेगा। उन्होने बताया कि ई-ईपीक को उतनी ही मान्यता एवं वैद्यता है जितनी की सामान्य ईपीक की है। आयोग के निर्देशानुसार ई-ईपीक मतदाता द्वारा केवल 2 बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा तथा एक यूनिक मोबाईल नम्बर से परिवार के कुल 6 सदस्यों के ई-ईपीक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...