शनिवार, 9 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री ने गिड़ा में की जनसुनवाई गांवों में मूलभूत संशाधन जुटाना सरकार के लिए सर्वोपरि- चौधरी

 बाड़मेर, 09 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई की तथा पंचायत समिति की बैठक में भाग लिया।

   पंचायत समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा की पंचायत समिति के चुने हुए जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के साथ जनता से जुड़े मुद्दों को रखे तथा पंचायत समिति स्तर पर आमजन कि समस्याओं का समाधान करावे।
राजस्व मंत्री ने कहा की अधिकारी भी जनप्रतिनिधियो को तव्वजो देते हुए उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ उनके प्रति सकारात्मक रुख के साथ त्वरित समाधान करे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियो ने सड़क, बिजली कि व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सटीक शब्दो मे कहा को बायतू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को गुणवत्ता के साथ समझौता नही होना चाहिए।
   राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्राम पंचायतों में जो अतिरिक्त सब सेन्टर बन्द है, उनकी सूची ओर जिन ग्राम पंचायतों में सब सेंटर की आवश्यकता है उनकी सूची का प्रस्ताव बना कर भेजें। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की आवश्यकता के अनुसार नये राजस्व गांवो के प्रस्ताव भेजे ताकि नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हो सके। एक्सरे मशीन को सुविधा को शुरू करने को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से भवन लेकर उनमें संचालित करावे, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके।
    इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि आमजन की समस्या के निस्तारण को तत्पर रहें।
बैठक में जाखडा सरपंच मुकेश जाखड ने राजस्व मंत्री के समक्ष पेयजल सम्बंधित समस्याओं को अवगत करवाते हुए वंचित घरों को पेयजल स्कीम से जोड़ने की मांग रखी। 
सदन में पंचायत समिति सदस्य रेखा चौधरी ने रामदेरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति मिल गई लेकिम भवन नही बना है । 
  वहीं रामदेरिया में ट्यूबवेल का कार्य शुरू हो इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...