शनिवार, 9 जनवरी 2021

जिला कलक्टर मीणा ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाडखा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूंगा पहुंचकर कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन के प्रबंधन एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध मेें निर्देश दिए। मीणा ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की अफवाह नही फैले इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि आम आदमी को इसकी जानकारी मिल सके।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाडखा मे हर महीने की 9 तारीख को मनाये जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति को जांचा। कलक्टर मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों प्रभारी डॉ सुरेश को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में चिकित्सा संस्थानों का समयबद्ध निरीक्षण करें। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, एएनसी रजिस्ट्रेशन, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निःशुल्क दवा योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दवाइयां पूरी मात्रा में उपलब्ध रहे, इसके लिए डिमांड एंड सप्लाई का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही ऐसी दवाइयां, जो बहुत ज्यादा आवश्यक है, उनकी भी सूची तैयार की जाए।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थान अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें और जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं से किसी भी पात्र को वंचित नहीं रखा जाए। जिला कलेक्टर  ने समस्त जिला अधिकारियो सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबू लाल विश्नोई को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। ताकि इस सम्पूर्ण कार्य में कोरोना प्रबंधन की तरह वैक्सीनेशन के कार्य में भी जिला प्रदेश में अग्रणी रहे।

सीएमएचओ विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार भारत सरकार के सहयोग से जल्दी ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कार्य निर्देशानुसार प्रथम चरण में हैल्थ केयर वर्कर्स तथा द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स का किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए वैक्सीनेशन सॉइट का शत-प्रतिशत सत्यापन करवा रहे है तथा वैक्सीनेशन दलों का गठन, प्रशिक्षण तथा फ्रंट लाईन वर्कर्स के डेटा अपलोड का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखी जाए - 

जिला कलक्टर मीणा ने एवियन इन्फ्लून्जा बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं सैंपलिंग को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले मे बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखी जाए। 

बर्ड फ्लू नियंत्रण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित -

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विश्नोई ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चिकित्सा अधिकारियों प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले मे बर्ड फ्लू रोकथाम एवं नियंत्रण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, किसी भी संदिग्ध बर्ड फ्लू केस कि जानकारी पाए जाने पर तुरंत साइट पर पहुंच कर दिशा निर्देश अनुसार सैंपलिंग करवाना सुनिश्चित किया जाये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी दीपन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्ता राम भाखर, पशुपालन विभाग के सँयुक्त निदेशक रतनलाल जीनगर ने जिले में बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हैल्थ इंडिकेटर्स में भाडखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सराहा -

जिला कलक्टर ने  दिशा निर्देशों के अनुसार तय किए गए हैल्थ इंडिकेटर्स  के आधार पर अच्छा कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाडखा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुरेश एवं स्टाफ को निरंतर अच्छा कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

डिलीवरी पॉइंट पर हो पूरी व्यवस्थाएं -

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डिलीवरी पॉइंट पर सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद रहे एवं  चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान पूरी चेक लिस्ट भरें और चेक लिस्ट भरने के साथ-साथ उसका रिकॉर्ड रखें। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.बिश्नोई एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...