सोमवार, 4 जनवरी 2021

रेल लाइन पर मरने वाले पशुओं में कमी लाने को जागरूकता के निर्देश

 बाड़मेर, 4 जनवरी। जिले में रेल लाइन पर रेलगाड़ियों से दुर्घटनाग्रस्त होकर मरने वाले पशुओं की संख्या में कमी लाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने दिए हैं। वह सोमवार प्रातः इस प्रकार की दुर्घटनाओं में पशु क्षति रोकने के प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।

  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि पिछले 3 वर्ष के दौरान करीब एक हजार पशुओं की रेल पटरी पर आने से मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रेल दुर्घटना से न केवल कीमती पशुओं की क्षति होती है अपितू राष्ट्रीय संपत्ति रेल को भी नुकसान पहुंचता है।
  उन्होंने जिले में रेलवे लाइन के समीप स्थित गौशाला प्रबंधकों को हिदायत दी कि वे रेल के आने के संभावित समय के दौरान गौशाला को नहीं खोलें तथा पशुओं को रेलवे लाइन पर आने से रोके।  उन्होंने संबंधित विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि रेल पटरी पर पशुओं की आवक कम से कम हो।
    जिले में बालोतरा उपखंड के खेड़ से तिलवाड़ा के बीच सर्वाधिक पशुओं की रेल दुर्घटना से मृत्यु होने पर चिंता जताते हुए इस संबंध में जिला कलेक्टर ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। इसी तरह बायतु उपखंड क्षेत्र में भी रेल लाइन के पास अधिक पशुधन के क्षतिग्रस्त होने पर इस संबंध में रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने मृत पशुओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। साथ ही इस संबंध में लापरवाही बरतने एवं मृत पशुओं को उठाने में देरी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न गौशालाओं के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...