सोमवार, 4 जनवरी 2021

किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी-चौधरी

 राजस्व मंत्री एक सप्ताह तक किसानों की समस्याएं सुनेंगे


बाडमेर, 04 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार 5 जनवरी से एक सप्ताह तक अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे एवं किसानों की समस्याओं को सुनकर किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पत्र लिखकर विशेष रूप से किसानों की समस्याओं को सुनने एवं उनके आन्दोलन के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर अपना समर्थन जाहिर करने को कहा है। राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि किसान आन्दोलन का समर्थन कर किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। जन सम्पर्क के जरिए क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत होकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने बताया कि किसानों से जनसम्पर्क में सुशासन के लिए जरूरी फीडबैक भी मिल सकेंगा साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिकाधिक लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा सकेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...