बुधवार, 6 जनवरी 2021

सुरेश चन्द जैन ने अधिक्षण अभियंता का पदभार संभाला

बाड़मेर, 06 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता पद पर बुधवार को सुरेश चन्द जैन ने पदभार संभाला। बाड़मेर के अधीक्षक अभियंता जे पी व्यास का स्थानांतरण बाड़मेर से जोधपुर परियोजना में होने के साथ सुरेश चन्द जैन का अधीक्षक अभियंता बारां से स्थान्तरण बाड़मेर हुआ है।

बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जैन ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में व्रत कार्यालय का निरक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में हर अधिकारी, कर्मचारी से उनके पद और कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी ली। जैन ने कार्यालय में पहचान पत्र की अनिवार्यता और लक्ष्य की शत प्रतिशत सफलता की बात पर बल दिया। जैन के पदभार संभालने के दौरान विभिन्न खण्डों के अधिशासी अभियंताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। जैन इससे पहले बारां और जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता रह चुके हैं। जैन अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय जोधपुर में अधिशासी अभियंता पद पर साल 2012 से 2016 तक सेवाए दे चुके है। इसके बाद वह फरवरी 2019 तक जोधपुर सिटी सर्किल में अधिशासी अभियंता पद पर सेवाएं दे चुके है। जैन ने पदभार संभालने के बाद बाड़मेर जिले में जल जीवन मिशन की शत प्रतिशत सफलता के साथ साथ विभिन्न पेयजल परियोजनाओं की प्रभावी मोनेटरिंग और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की बात कही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वह हर समय तत्परता से कार्य करेंगे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...