शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

जीपीएफ कार्यालय द्वारा एनपीएस लीगेसी राशि अपलोड करने का कार्य जारी

बाड़मेर, 22 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा लीगेसी राशि अपलोड करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व में अपलोड लीगेसी राशियों की जांच की जा रही है तथा अन्तर राशि पाये जाने पर उसे अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि 1-1-2004 से 31-10-2011 की अवधि में कार्यरत कार्मिकों की लीगेसी राशि उनके प्रान खातों में स्थानान्तरित करने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ उक्त अवधि में नियुक्त किसी कार्मिक की लीगेसी राशि यदि उनके प्रान खाते में अपलोड नहीं हुई हो अथवा राशि कम अपलोड हुई हो तो उक्त अवधि के जीए 55ए, एनपीएस पासबुक, कटौती विवरण सहित आवेदन पत्र राज्य बीमा एवं प्रा.नि.वि. कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है ताकि रिकार्ड से जांच कर उनकी लीगेसी राशि उनके प्रान खाते में अपलोड की जा सकें।
उन्होंने बताया कि कई बार आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा गलत एनपीएस खाता संख्या अंकित करने अथवा एनपीएस खाता संख्या अंकित किए बिना कटौती पत्र भिजवाने के कारण कटौति राशि एनपीएस प्रान खाते में स्थानान्तरित नहीं हो पाती है। साथ ही कवरिंग लिस्ट के साथ एनपीएस कटौती पत्र अप्राप्त होने के कारण भी वह राशि प्रान खाते में अपलोड नहीं हो पाती है। उन्होने बताया कि अप्राप्त कटौती पत्र भिजवाने हेतु संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 14 जनवरी तक एनपीएस के बकाया कटौती पत्र भिजवाने हेतु लिखा गया है परन्तु अभी तक अधिकांश कार्यालयों से एनपीएस कटौती पत्र प्राप्त नहीं हुए है, इसके अलावा एनपीएस कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों के गेप्स की जानकारी भिजवाने हेतु भी पत्र जारी किया गया था फिर भी वांछित एनपीएस कटौती पत्र प्राप्त नहीं हुए है जिसके कारण लीगेसी कार्य में वांछित प्रगति नहीं हो पा रही है जो शीध्र ही प्रेषित किए जाए इसके अभाव में फरवरी, 2021 माह के वेतन पर आक्षेप लगाये जा सकते है।
जीपीएफ अंशदाताओं के खातों का ओपनिंग बैलेन्स फ्रिज किया जाना अनिवार्य
उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि सामान्य प्रावधायी निधि योजनान्तर्गत अंशदाताओं के खातों का 2012 का ओपनिंग बैलेंस फ्रिज किया जाना अनिवार्य है। उन्हांेने सामान्य प्रावधायी निधि योजना से जुडे़ समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वे अपना अकाउन्ट एसएसओ आईडी से लॉगिन करते हुए सामान्य प्रावधायी निधि का 2012 का ओपनिंग बैलेंस चैक कर लेवे और उसकी सघन जांच कर लेवे। किसी प्रकार का अन्तर होने की स्थिति में पासबुक की सत्यापित प्रति जिसमें प्रत्येक वष का टीवी नम्बर अथवा भुगतान तिथि अनिवार्य रूप से अंकित करते हुए स्कैन कर विशेष मेल आईडी barmer.gpf.ob@gmail.com पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करे ताकि 2012 की ओपनिंग बैलेंस में सुधार किया जा सकें। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अन्त तक जिले के समस्त कर्मचारियों के लगभग 9000 खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा, इसके पश्चात् कर्मचारियों के अन्तर राशि का परिवर्तन जयपुर मुख्यालय द्वारा ही किया जा सकेगा। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...