शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी, 50 नमूने अशुद्ध मिले

बाड़मेर जिले में अब तक शुद्ध के लिए यूद्ध अभियान के तहत 164 नमूने लिए गए

बाड़मेर, 01 जनवरी। बाड़मेर जिले में शुद्ध के लिए यूद्ध अभियान के तहत अक्टूम्बर माह से अब तक 164 नमूने लिए गए हैं। इसमें 35 नमूने अमानक एवं 15 नमूने असुरक्षित पाए गए है। खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का अभियान लगातार जारी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ पी विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले में 26 अक्टूम्बर से अब तक 164 नमुने लिए गए। इसमें से 158 नमूनों की जांच का परिणाम प्राप्त हुआ है। इसमें 35 नमूने अमानक एवं 15 नमूने असुरक्षित पाए गए है। जबकि 6 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि मिलावटी नमूनों के मामले में क़ानूनी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम ने बताया कि जगदम्बा प्रोडेक्ट कृषि मंडी बाड़मेर,दीपाराम खेताराम धोलिया भाटा, कोजा, शनिदेव किराणा स्टोर सिणधरी, विनायक किराणा स्टोर महावीर नगर,बाड़मेर, श्री जोधपुर स्वीट कोर्नर चौहटन रोड़,बाड़मेर, खेतेश्वर स्वीट होम रामसर, खेतेश्वर स्वीट एंड रेस्टोरेंट गडरारोड़, मैसर्स सती जोधपुर मिष्ठान भंडार धोरीमन्ना, खेतेश्वर स्वीट होम बाटाडू, मारूति स्वीट होम कचहरी रोड़ बालोतरा, जोधपुर मिष्ठान भंडार गुड़ामालानी, मां शुभलक्ष्मी दूध डेयरी गुड़ामालानी, कैलाश किराणा स्टोर मंडापुरा के प्रतिष्ठान से लिए गए खाद्य सामग्री के नमूने असुरक्षित पाए गए। इसी तरह अंबिका किराणा स्टोर सिवाना, महालक्ष्मी मार्केटिंग कृषि उपज मंडी,बाड़मेर,महावीर सेल्स एजेंसी कृषि उपज मंडी,बाड़मेर, दीपाराम खेताराम धोलिया भाटा, कोजा, कृष्णा दूध डेयरी बाड़मेर, पठान खान, बजरंग डेयरी कल्याणपुरा,माणकचंद पटेल इटावा सिवाना,चामंुडा दूध डेयरी महावीर नगर,बाड़मेर, मैसर्स आर के इंडस्ट्रीज रीको एरिया बाड़मेर, न्यू बीकानेर मावा भंडार प्रतापजी की प्रोल बाड़मेर, बीकानेर मावा भंडार प्रतापजी की प्रोल बाड़मेर, सोडेस्को फूड सोल्यूशन ईप्रालि नागाणा,उजाला एजेंसी वीर दुर्गादास कृषि मंडी बालोतरा,जसनाथ फलोर मिल रामनगर सिणधरी,महावीर एंटरप्राइजेज कृषि उपज मंडी बाड़मेर,जोधपुर स्वीट कोर्नर शिव, माजीसा स्वीट होम गडरारोड़, पेमाराम हरलाल, महालक्ष्मी एंड कंपनी सिवाना, राज केफे बाड़मेर, स्टार इन रेस्टोरेंट बाड़मेर, मां शुभलक्ष्मी दूध डेयरी गुड़ामालानी, होटल तुलसी एंड रेस्टोरेंट गुड़ामालानी, होटल अपेक्स एंड रेस्टोरेंट गुड़ामालानी, किशनराम भाखराराम विश्नोई नया नगर गुड़ामालानी, रामूराम किशनलाल विश्नोई पनेरिया चौहटन, दमाराम दौलाराम दानजी की होदी बाड़मेर, महेन्द्रसिंह चंदनसिंह पनेरिया गडरारोड़, हिंगलाज मिष्ठान भंडार रीको एरिया बाड़मेर, रमेश जैन जसोल, जय गुरूदेव दूध डेयरी मनणावास, कृष्णा दूध डेयरी बालोतरा, वंदना किराणा रेस्टोरेंट कल्याणपुरा, राजस्थान स्वीट पचपदरा के प्रतिष्ठान से लिए गए नमूने अमानक पाए गए। उन्हांेने बताया कि जय अम्बे केटर्स बाड़मेर,उदय किराणा स्टोर सिवाना, लक्ष्मी किराणा स्टोर सिवाना, एस के टेड्रिंग कंपनी कृषि उपज मंडी बाड़मेर, जय मां वांकल टेªेडर्स गडरारोड़ चौराहा,बाड़मेर, पदमावती स्वीट होम,बाड़मेर, भारत दूध डेयरी धोरीमन्ना, श्रीनाथ चिलिंग सेंटर धोरीमन्ना, श्री बजरंग दूध डेयरी बालोतरा,हरीश स्वीट होम बालोतरा, मनमोहन स्वीट होम बालोतरा, मुकेश स्वीट होम बालोतरा, नाकोड़ा स्वीटस सिवाना, गणेश टेड्रिंग कंपनी सिवाना, पपियाराम भीखाराम कुड़ी पचपदरा, नरसिंग राधाकिशन पालीवाल कुड़ी, सुरजीत कुमार यादव कुंडल सिवाना, तरूण किराणा स्टोर गडरारोड़,चौधरी टेªडर्स बायतू,महेश ट्रेडर्स चवा रोड़ बायतू, ओमप्रकाश सुनील कुमार बायतू, श्री हिंगलाज स्वीट होम चौहटन रोड़ बाड़मेर,अनमोल दूध डेयरी तेलियो की गली,बाड़मेर,राजू अमरलाल सिंह पाउ सिवाना,श्री लक्ष्मी नारायण मिल्क बर्फी मावा भंडार पादरू, मदनलाल खोखसर, स्वरूप किराणा स्टोर खोखसर, मैसर्स आर के इंडस्ट्रीज रीको एरिया बाड़मेर,मैसर्स एस के ट्रेडिंग कंपनी कृषि उपज मंडी बाड़मेर, मैसर्स मिश्रीमल एंड कंपनी कृषि उपज मंडी,बाड़मेर, मैसर्स किशनलाल जितेन्द्र कुमार कृषि उपज मंडी बाड़मेर,जोधपुर स्वीट होम स्टेशन रोड़, बाड़मेर, सोडेस्को फूड सोल्यूशन ईप्रालि नागाणा, धीमाराम पुत्र मगलूराम ग्राम पंचायत पटाउ पचपदरा,एमबी एजेंसी कृषि उपज मंडी बालोतरा, मनपसंद टेªडर्स कृषि उपज मंडी बालोतरा, जोधपुर मिष्ठान भंडार भैरू बाजार बालोतरा, मारवाड़ केटर्स एंड ट्रेडर्स, बाबू भवन के पास सैकंड फाटक बालोतरा, उजाला एजेंसी वीर दुर्गादास कृषि मंडी बालोतरा,कृष्णा स्वीट एंड रेस्टोरेंट होस्पीटल रोड़ सिणधरी, कामधेनू स्वीट होम होस्पीटल रोड़ सिणधरी, कैलाश सेल्स कारपोरशन कृषि उपज मंडी बाड़मेर, गौतमचंद मालू एंड कंपनी कृषि उपज मंडी बाड़मेर, तापडिया मसाला उद्योग आटी फांटा मारूड़ी, जीवन मिष्ठान भंडार बाड़मेर, पवन कुमार बंशीधर एंड कंपनी कृषि उपज मंडी बाड़मेर,विरधीचंद एंड बदर्स शिव, कपिल मिष्ठान भंडार रामसर, आजाद स्वीट होम रामसर, जेठमल ताराचंद रामसर, अमोलक स्वीट होम गडरारोड़,जनता स्वीटस विरात्रा चौराहा चौहटन, कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी बाखासर रोड़ चौहटन, सुनील कुमार बाबूलाल सुंदर नगर चौहटन, आर्शीवाद दूध डेयरी सांचौर रोड़ धोरीमन्ना, भारत दूध डेयरी सांचौर रोड़ धोरीमन्ना, भारत दूध डेयरी सांचौर रोड़ धोरीमन्ना, खारवीमाता मिष्ठान भंडार धोरीमन्ना, रतन मिष्ठान भंडार सदर बाजार सिवाना, गुरू कृपा दूध डेयरी सिवाना, रमजान आयल मिल सिवाना, दिलीप गृह उद्योग सिवाना, धनलक्ष्मी स्वीट होम समदड़ी, जोधपुर स्वीट एंड नमकीन समदड़ी, नंदकिशोर मिश्रीमल बायतू,नारायण एंड कंपनी बायतू, मोहनलाल मिश्रीमल बायतू, सुभाष किराणा स्टोर बायतू, नाकोड़ा टेªडर्स पाटोदी, खीदमज माता एजेंसी बालोतरा, मोती किराणा स्टोर छत्रियों का मोर्चा बालोतरा, नादेश्वरी दूध डेयरी गुड़ामालानी, उमिया दूध डेयरी गुड़ामालानी, होटल अपेक्स एंड रेस्टोरेंट गुड़ामालानी, शिवम दूध डेयरी गुड़ामालानी, कैलाश सैल्स कॉरपोरेशन हमीरपुरा, अरविंद टेªडर्स, महादेव केटर्स बालोतरा, जैन रेस्टोरेंट कल्याणपुरा, राजलक्ष्मी फूडस कल्याणपुरा, हनुमानाराम नगर गुड़ामालानी, बाबूलाल राणामल बोथरा बाड़मेर, बी के मिष्ठान भंडार प्रताप जी की प्रोल बाड़मेर, दिनेश कुमार जेठमल खत्री प्रताप जी की प्रोल बाड़मेर के प्रतिष्ठान से लिए गए खाद्य पदार्थाें के नमूने जांच के दौरान शुद्ध पाए गए।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...