शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

गाँवो में कमेटियों के गठन में बाड़मेर राज्य में दूसरी पायदान पर

जल जीवन मिशन के लिए बाड़मेर में 2169 कमेटियों का गठन


बाडमेर, 01 जनवरी। देश की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के लिए गठित की जा रही ग्रामीण स्तरीय कमेटियों में बाड़मेर ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले भर ने अब तक 88.5 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है वही जिले भर में 2169 कमेटियों का गठन किया जा चुका है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता सोनाराम बेनिवाल ने बताया कि साल 2024 तक जिले के हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने के लिए शुरू की गई अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के ग्राम स्तर से क्रियान्वयन के लिए ग्राम जल एव स्वच्छता समितियां गठित की जा रही है। इन कमेटियों के ही कांधे पर हर घर नल कनेक्शन पहुँचाने की जिम्मेदारी और उनकी निगरानी का काम रहेगा। बाड़मेर की 21 पंचायत समितियों में इसके लिए ग्राम जल एव स्वच्छता समितियां गठित की जा रही है।इस कमेटी गठन में बाड़मेर ने राजस्थान प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। सरहदी बाड़मेर में अब तक जहाँ 88.5 फीसदी कमेटियों का गठन किया जा चुका है। वही बाड़मेर जिले भर में अब तक 2169 कमेटियों का गठन किया जा चुका है।

बेनीवाल ने बताया कि जिले में 21 पंचायत समितियों में ग्राम जल एव स्वच्छता समितियां जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के आदेशों पर गठित की जा रही है। बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले में गढरा रोड़ 110, रामसर 124, शिव 106, बायतु 217, सिणधरी 110, पाटौदी 108, गिड़ा 171, बाड़मेर 194, धोरीमन्ना 71, बाड़मेर ग्रामीण 167, चौहटन 115, धनाऊ 59, गुढ़ामालानी 134, पायल कला 65, आडेल 30, फागलिया 41, सेड़वा 32, बालोतरा 89, समदड़ी 62, कल्याणपुर 75 और सिवाना में 89 ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों का गठन किया जा चुका है।

दौसा प्रदेश में पहली पायदान पर - राज्य भर में ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों के गठन में दौसा पहली पायदान पर है। दौसा में 90.01 फीसदी कमेटियों का गठन किया जा चुका है। दूसरे नम्बर पर बाड़मेर 88.5, तीसरे नम्बर पर भरतपुर 80.4, चौथे स्थान पर चुरू 76.03 है। वही बाँसवाड़ा और झुंझनु में अभी तक एक भी कमेटी का गठन नही किया गया है। राज्य भर में अब तक 12432 ग्राम जल एवम स्वच्छता समितियों का गठन किया जा चुका है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...