बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मतगणना 8 दिसम्बर को, सुचारू मतगणना के लिए व्यवस्थाएं निर्धारित

 पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) के आम चुनाव 2020

बाडमेर, 02 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना 8 दिसम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में पंचायत समितिवार निर्धारित मतगणना कक्षों में दो चरणों में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलक्टर) विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर सुचारू एवं सुव्यवस्थित मतगणना के लिए व्यवस्थाओं का निर्धारण कर संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपे गये उतरदायित्व यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में प्रातः 9 से अपरान्ह 1 बजे तक समस्त पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना एवं द्वितीय चरण में अपरान्ह 1.30 से मतगणना समाप्ति तक समस्त जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि रामसर पंचायत समिति के कुल 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 112 मतदान केन्द्रों पर पडे़ वोटों की गणना भू-तल स्थित मतगणना कक्ष नम्बर 04 में की जाएगी। इसी प्रकार बायतू पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 128 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 03 में, शिव पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 127 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 05 में, गुडामालानी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 107 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 20ए में, पायला कलां पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 64 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 20बी में, धोरीमना पंचायत समिति के 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 154 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 33 में, सिवाना पंचायत समिति के 25 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 167 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित केमिस्ट्री लेक्चर थियेटर कक्ष में, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति के 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 129 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित लाइब्रेरी हॉल में, बाडमेर पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 126 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित स्टॉफ रूम में, गिड़ा पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 118 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 25 में, समदडी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 104 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 23 में, कल्याणपुर पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 104 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 21 में, सेड़वा पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 96 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 11 में, धनाऊ पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 114 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 10 में, फागलिया पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 87 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 12 में, चौहटन पंचायत समिति के 27 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 179 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित फिजिक्स लेब में, गडरारोड़ पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 117 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 14 में, सिणधरी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 99 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 16 में, बालोतरा पंचायत समिति के 25 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 172 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 19 में, आडेल पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 66 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 26ए में तथा पाटोदी पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 91 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 27 में की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...