बुधवार, 2 दिसंबर 2020

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में करवाया ऑनलाईन वेबिनार

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कैयर्न एनर्जी लि. द्वारा विभिन्न विषयों पर गूगल मीट पर ऑनलाईन वेबिनार आयोजित किया गया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि वेदान्ता-कैयर्न ऑयल एण्ड गैस के गोविन्द टिकयानी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा ’’ट्रान्सफॉर्मर’’, तरूण अग्रवाल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा ’’इलेक्ट्रीसिटी बिल टैरिफ’’ एवं सौरभ दास गुप्ता सीनियर पेट्रोलियम इंजीनियर द्वारा ’’रिग कॉम्पोनंेट्स’’ विषय पर ऑनलाईन वेबिनार आयोजित किया गया। साथ ही जेएसडब्ल्यु के निशांत चौधरी ने ’’एडवांटेज ऑफ मास्टर डिग्री’’ पर ऑनलाईन व्याख्यान देकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी का मार्गदर्शन किया।
उन्होने बताया कि उक्त वेबिनार से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज का बढ़ावा मिला तथा तकनीकी शिक्षा के अलावा इण्ड्रस्ट्रीयल गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...