मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

द्वितीय चरण के मतदान दलों में अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

 पंचायतीराज चुनाव 2020

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दलों में नियुक्त तीन कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण पर अनुपस्थित रहने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायत समिति गुड़ामालानी हेतु मतदान अधिकारी नियुक्त सोमसिंह अध्यापक रा.प्रा.वि. सोनाडी नाडी सेड़वा, गोमाराम हुड्डा अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. शिव मंदिर धोरीमन्ना तथा आनन्दपालसिंह अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. झवरानाडा हेमावास सैला सिवाना निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 नवम्बर को अंतिम प्रशिक्षण के लिए राजकीय पीजी कॉलेज बाड़मेर में उपस्थित नहीं हुए, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होने चुनाव ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक कार्य में लापरवाही पर उक्त कार्मिकों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में संबंधित मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के जरिये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक तरफा कार्यवाही प्रारम्भ करने की चेतावनी दी है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...