मंगलवार, 17 मार्च 2020

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण


बाड़मेर, 17 मार्च। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने मंगलवार सायं गिडा पंचायत समिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्तरा में खेल मैदान निर्माण कार्य सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने मंगलवार सायं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्तरा पहुंच 15 लाख की लागत से निर्मित मंच एवं टीन सेड निर्माण कार्य तथा 3 लाख रूपये की लागत से विद्यालय में निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होने इसी विद्यालय में 39 लाख की लागत से निर्माणाधीन खेल मैदान के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने खेल मैदान निर्माण कार्य में गणवता के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् उन्होने 2 करोड़ 42 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत समिति गिड़ा के भवन का अवलोकन किया। उन्होने सरपंच जसू कंवर ने निर्माण के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होने गिडां मे पशुओं के पानी पीने के लिए निर्मित पशु खेली का अवलोकन किया। उन्होने गिड़ा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन कर लाभार्थी कमलादेवी पत्नी देवभारती से आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होने दवाई वितरण, जॉच सुविधा, आउट डोर, लेबर रूप सहित मेल एवं फीमेल वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मरीजों से रूबरू होकर निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। डॉ. सत्यनारायण ने आज 269 का आउटडोर होना बताया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास, विकास अधिकारी रामनिवास बावल, तहसीलदार गिडा शिवजीराम, सहायक निदेशक जसवंत गौड सहित विभागीय अधिकारी साथ थे।
लाभार्थियों को जन आधार कार्ड का वितरण
इससे पूर्व प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने गिड़ा पंचायत समिति के चीबी ग्राम ग्राम पंचातय मुख्यालय पर श्रीमती नेनूदेवी, कलू देवी, पेमी देवी, कमला देवी, सारों देवी, चेनी देवी, धनी देवी, शांति देवी, गैरों देवी, चुनी देवी, मगी देवी, तीजो देवी, चनणी देवी सहित कुल 15 लाभार्थियों को जन आधार कार्डो का वितरण किया। इस अवसर पर डा. प्रधान ने कहा कि जन आधार कार्ड के माध्यम से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ मिल सकेंगा। उन्होने कहा कि इसके जरिये सभी विभागों के लाभ एवं सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित की जा सकेगी। अतिरिक्त जिला जन आधार अधिकारी एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक निदेशक जसवंत गौड ने योजना की उपयोगिता से अवगत कराया।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...