शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

अमिट स्याही का निशान दाये हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगाया जाएगा

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020

बाडमेर, 04 दिसम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन हेतु अमिट स्याही का निशान दाये हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के संबंध में हाल ही में सम्पन्न हुए पंच एवं सरपंच के चुनाव में मतदाताओं की अंगुली पर अमिट स्याही का निशान दृष्टव्य होने की सम्भावना के मध्यनजर पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य) के निर्वाचन हेतु अमिट स्याही का निशान दाये हाथ की तर्जनी अंगुली पर किये जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने समस्त एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदान कर्मियों को आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...