मंगलवार, 10 नवंबर 2020

बिहार चुनाव कार्य उपरान्त बाड़मेर लौट रहे जवानों के क्वारेंटाईन हेतु दो भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 10 नवम्बर। बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कर बाड़मेर आने वाली बटालियन दो कम्पनी के 130-140 कार्मिकों के क्वारेंटाईन के लिए राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल जैसिन्धर (मुनाबाव) एवं नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसिन्धर के भवनों का अधिग्रहण किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उप कमाडेण्ट 113 बटालियन सीमा सुरक्षा बल मगरा केम्प बाड़मेर द्वारा राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल जैसिन्धर (मुनाबाव) एवं नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसिन्धर के भवनों में बिहार से विधानसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कर बाड़मेर आ रही है बटालियन दो कम्पनी के 130-140 कार्मिकों के क्वारेंटाईन हेतु आवास के लिए कोविड केयर सेन्टर घोषित करने के लिए निवेदन किया गया। जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवनों को 9 नवम्बर से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने तहसीलदार गड़रारोड़ को उक्त भवनों के स्वामी, कब्जाधारी से भवनरें का कब्जा प्राप्त कर उप कमाडेण्ट 113 बटालियन सीमा सुरक्षा बल मगरा केम्प बाड़मेर को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...