मंगलवार, 10 नवंबर 2020

बुधवार से बाड़मेर आगार की तीन अतिरिक्त बसें होंगी संचालित

बाड़मेर, 10 नवम्बर। रोड़वेज प्रशासन द्वारा बस संचालन वृद्धि में लिए गए निर्णय के अनुसरण में बुधवार 11 नवम्बर से वृद्धिचंद जैन केन्द्रीय बस स्टैण्ड से बाड़मेर आगार की तीन अतिरिक्त बसों का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।

मुख्य प्रबंधक बाड़मेर आगार उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से प्रातः 11ः30 बजे रवाना होकर वाया चौहटन, सांचौर, थराद होते हुए रात्रि 23ः00 बजे अहमदाबाद पहंुचेगी तथा अहमदाबाद से अगले दिन प्रातः 06ः00 बजे रवाना होकर सांय 17ः30 पुनः बाड़मेर पहंुचेगी। इसी प्रकार बाड़मेर से प्रातः 11ः00 बजे रवाना होकर बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए दोपहर 15ः00 बजे जोधपुर पहंचेगी तथा जोधपुर से सांय 16ः00 बजे रवाना होकर पुनः 20ः00 बजे बाड़मेर पहंुचेगी। तीसरी बस बाड़मेर से सांय 17ः00 बजे रवाना होकर बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए रात्रि 21ः00 बजे जोधपुर पहंुचेगी तथा जोधपुर से अगले दिन प्रातः 08ः30 बजे रवाना होकर पुनः दोपहर 12ः30 बजे बाड़मेर पहंुचेगी।
उन्होने बताया कि उक्त मार्ग की ऑनलाईन बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप पर कराई जा सकती है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक  दिया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑनलाईन टिकट की व्यवस्था नहीं हो तो बाड़मेर आगार बुकिंग काउण्टर अथवा परिचालक से टिकट जारी कराई जा सकती है। बस में चढ़ने से पहले यात्री परिचालक से स्टोपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...