बुधवार, 4 नवंबर 2020

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020


बाड़मेर, 04 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 7 से 11 नवम्बर तक प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक क्रमशः राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित होगा।
उन्होेने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम चरण के मतदान हेतु नियुक्त समस्त मतदान दलों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 22 नवम्बर को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा तथा इसके पश्चात् प्रथम चरण के मतदान हेतु मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे द्वितीय चरण के मतदान हेतु नियुक्त समस्त मतदान दलों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण होगा तथा इसके पश्चात् द्वितीय चरण के मतदान हेतु रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान हेतु नियुक्त समस्त मतदान दलों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 30 नवम्बर को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा तथा इसके पश्चात् तृतीय चरण के मतदान हेतु रवानगी तथा चतुर्थ चरण के मतदान हेतु नियुक्त समस्त मतदान दलों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा तथा इसके पश्चात् चतुर्थ चरण के मतदान हेतु मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतगणना में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...