गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करे -मीणा

जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनकर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश


बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं में गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही परिवादियों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडें।
इस दौरान उन्हंेने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लम्बित प्रकरणों की विभागवार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवतापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर मीणा ने आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने, जन सुनवाई में अनुपस्थित रहने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता पाये जाने पर चार्जसीट जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उप निदेशक को जन सुनवाई में उपस्थित नहीं होने तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में कमी पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 34 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान ग्रामवासी बूठ जेतमाल द्वारा ग्राम पंचायत बूठ जेतमाल में शमशान घाट की चार दिवासी एवं टांका निर्माण का कार्य रूकवाने, इन्द्रा नगर वार्ड संख्या 55 हिंगलाज मंदिर निवासीयान द्वारा कम प्रेशर से पानी आने, दर्जियों की ढाणी माधासर निवासी उम्मेदाराम देवासी द्वारा देवनारायण गुरूकुल फीस पुनःभरण हेतु उचित कार्यवाही कराने, मूलजी की ढाणी तहसील पचपदरा निवासी विरदाराम जाट द्वारा जयपाल करीर पटवारी (भू. अभि) जानियाना के विरूद्ध कार्यवाही करने, पनघट रोड निवासी जयरामदास द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये शौचालय एवं स्नानघर को हटवाने, बाडमेर निवासी हरीश चाण्डक द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करने, बाडमेर निवासी सफी मोहम्मद द्वारा जिला कलक्टर के आदेश की पालना नहीं करने, महावीर नगर निवासी डूंगरदास खींची द्वारा पेंशनर के चिकित्सा पुनर्भरण राशि का भुगतान करने, नन्दकिशोर द्वारा बीपीएल परिवार को पुत्री विवाह की सहायता राशि दिलाने, इतियादेवी पत्नी किशनलाल एवं जसु पत्नी रूपाराम द्वारा वृद्धावस्था पेंशन बढाने, जाखडों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड द्वारा रास्ता खुलवाने, महादेव नगरवासी शिवकर रोड बाडमेर द्वारा ब्लॉक पानी की पाईप लाईन सही करवाकर अवैध जल कनेक्शन हटाकर जलापूर्ति करवाने, ढूंढा निवासी किशनाराम प्रजापत द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, भोजावास बिसारणीया निवासी गोविन्दराम द्वारा विद्युत बिल में सुधार करवाने, मेहताबसिंह एवं ग्रामवासी आकोड़ा द्वारा ग्राम आकोडा में गैर मुमकीन गोचर एवं तराई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई। जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरजभान विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...