शनिवार, 1 अगस्त 2020

प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा


बाड़मेर, 1 अगस्त। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने शनिवार को बाड़मेर आईटीआई एवं गडरारोड स्थित कोविड केयर सेन्टरांे, आयुर्वेद चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को किए गए इंतजामों का जायजा लिया।
इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने बाड़मेर शहर में आईटीआई तथा श्री नाकोडा भैरव सर्वमंगल सोनाणी बोहरा फाउंडेशन गडरारोड में स्थापित कोविड केयर सेन्टरों पर कोरोना संक्रमित लोगों के लिए किए गए प्रबंधो का निरीक्षण किया। उन्होनें बेड व्यवस्था, भोजन, पेयजल, चिकित्सकिय संसाधनो सहित भवनों की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा भी साथ रहे। तत्पश्चात डॉ. प्रधान ने आयुर्वेद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। इसके पश्चात प्रभारी सचिव ने चवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होनें मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जानकारी ली तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की सफाई तथा कोरोना संक्रमण के लिए किए गए प्रबंधों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने ग्राम पंचायत चवा में निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। उन्हानें मूलाराम पुत्र बांकाराम जाट के व्यक्तिगत टांका एवं मेडबन्धी निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इमियो देवी पत्नी मूलाराम के निर्माणाधीन आवास कार्य का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें रा.उ.प्रा.वि. नाईयों की ढाणी चवा के खेल मैदान, आदर्श शौचालय तथा किसान सेवा केन्द्र एवं भू अभिलेख केन्द्र चवा के कार्याे का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...