बुधवार, 3 जून 2020

पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावली अन्तिम प्रकाशन 10 जून को करवाने के निर्देश

बाडमेर, 3 जून। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 17 के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 10जून, 2020 को करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13-2-2020 के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 23-3-2020 को होना निर्धारित था, किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आयोग के पत्र दिनांक 22 मार्च, 2020 के द्वारा दिनांक 23मार्च,2020 को होने वाले अंतिम प्रकाशन के कार्य को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया था। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 17 के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 10 जून, 2020 को करवाया जाना है।
उन्होने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) शिव, बाडमेर, सिवाना, गुडामालानी, चैहटन, रामसर, सेडवा एवं धोरीमना तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) पचपदरा को निर्देशित किया है कि वे पंचायत समिति बाडमेर की ग्राम पंचायत गरल एवं मीठडा, चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तारातरा, भोजारिया, चैहटन, केरनाडा, पौशाल, चैहटन आगोर एवं कोरना विलायतशाह, धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी एवं कातरला खिलेरियान, शिव प्रचायत समिति की ग्राम पंचायत स्वामी का गांव एवं नेगरडा, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवन्दी, महिलावास एवं अर्जियाणा, पाटौदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी एवं डउकियों का तला, धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांवा, नवातला राठौडान एवं सारणों की नाडी, सेडवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुले की बेरी तथा आडेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसुओं की ढाणी एवं खारडी बेरी की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 10जून, 2020 को करवाया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...