रविवार, 12 अप्रैल 2020

विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, लोक डाउन के बावजूद बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा


बाड़मेर, 12 अप्रैल। लॉक डाउन के बावजूद बिना अनुमति मुख्यालय छोड़कर कोरोना अति संवेदनशील क्षेत्र पोकरण से पुनः जिले में बिना स्क्रीनिंग किए लौटने जैसी लापरवाही बरतने के कारण गडरारोड  पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस रोकथाम के लिए प्रदेश व्यापी लोक डाउन के बावजूद गडरा रोड विकास अधिकारी गणपत राम सुथार द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त विकास अधिकारी बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय छोड़कर जैसलमेर एवं पोकरण स्थित अपने गांव चले गए। उन्होंने बताया कि पोकरण कोरोनावायरस के मद्देनजर अति संवेदनशील क्षेत्र है इसके बावजूद विकास अधिकारी 7 अप्रैल को सुबह बिना स्क्रीनिंग करवाएं गडरारोड लौटे। उन्होंने बताया कि उनकी इस लापरवाही के कारण उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी गणपत राम सुथार को अपने प्रत्युत्तर के साथ स्क्रीनिंग की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...