सोमवार, 27 जनवरी 2020

चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ पहुंचे बाड़मेर, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण


बाड़मेर, 27 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के तृतीय चरण के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ सोमवार को बाड़मेर पहुंचे। इसके उपरांत उन्हांेने चुनाव तैयारियांे का जायजा लिया।
बाड़मेर प्रवास के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के साथ रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया में शरीक रहे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे की बैठक लेेकर पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं रवानगी की व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक बारहठ ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास से चुनावी व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। लाइजन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया चुनाव पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ ने फागलिया पंचायत समिति के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित अरटी, सांता, तरला, सांवलासी, बाखासर, फागलिया, पनोरिया आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी बाखासर चुन्नीलाल विश्नोई एवं नायब तहसीलदार मानाराम साथ रहे।
उन्हांेने बताया कि पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नंबर 01 में प्रवास करेंगे एवं मोबाइल नम्बर 9414493111 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...