सोमवार, 27 जनवरी 2020

तृतीय चरण के चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी मंगलवार 28 जनवरी को


बाड़मेर, 27 जनवरी। पंच एवं सरपंच के तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण मंगलवार 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् इन्हें तृतीय चरण के मतदान हेतु अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में बायतु एवं फागलिया पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है। उन्होने बताया कि 28 जनवरी को अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् तृतीय चरण के मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं मतदान सामग्री सुपुर्द की जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। यहां बुधवार 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...