मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


                बाडमेर, 10 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के निर्देशानुसार मंगलवार प्रातः अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं01), बाड़मेर सुशील कुमार जैन के तत्वाधान में मोबाईल वैन को न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय बाड़मेर सुश्री सोनल पुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर न्यायिक पीठासीन अधिकारीगण न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बाड़मेर सुनील रणवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर शर्मा, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं01 बाड़मेर राजेन्द्र सिंह चारण भी उपस्थित रहे।
                तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.01), बाड़मेर सुशील कुमार जैन ने बताया कि मोबाइल वैन 10 से 16 दिसम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम तथा नालसा एवं रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विेधिक जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर गाँव-गाँव तक जागरूकता बढ़ाई जायेगी। इस दौरान प्रोजेक्टर स्क्रीन द्वारा विधिक सेवा से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता का सचल प्रदर्शन तथा विधिक जागरूकता संबंधित प्रकाशित साम्रगी का आमजन में वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाईल वैन 11 दिसम्बर को कगाऊ, कपूरड़ी, कवास, उत्तरलाई, खरीयातला, 12 को बायतु भीमजी, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु पनजी, बाटाडू, भीमड़ा, 13 को बाड़मेर स्थानीय क्षेत्र तथा 16 दिसम्बर को शिव, आंकली, जूनेजी की बस्ती, आरंग, भीयाड़, बलाई, गांवों में पहुँचकर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा आमजन को निःशुल्क कानून की जानकारी दी जाकर इनसे संबंधित पैम्पलेट्स का वितरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...