मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

विद्यार्थियों में लघु उद्योगों की जागरूकता के लिए निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाडमेर, 10 दिसम्बर। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय जयपुर द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमियता विकास तथा जिले की कला एवं क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए जिले के समस्त कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों से निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे ही निदेशक एमएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार 22 गोदाम औद्योगिक सम्पदा जयपुर को प्रेषित किए जाने है। उन्होने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता जिले में लघु उद्योग (एमएसएमई) की संभावना विषय पर तथा चित्रकला प्रतियोगिता जिले की कला एवं क्राफ्ट विषय पर होगी। प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार 10000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता की दिनांक एवं स्थान के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात् पत्र अथवा फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक मधुकर शर्मा मोबाइल नम्बर 9950696639 से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...