बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला गुरूवार को

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे होगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पंचायती राज विभाग एवं महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला मंे स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, एनजीओ प्रतिनिधि तथा महाविद्यालय के वोलियन्अर्स भाग लेंगे। इस दौरान महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर श्रीमती रूमा देवी संबोधित करेगी।
विभागीय योजनाआंे की जानकारी दीः समाज कल्याण सप्ताह के तहत बुधवार को  वाल्मिकी बस्ती बापू नगर के रामदेव मन्दिर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी एवं स्थानीय पार्षद महेन्द्र धारू ने स्थानीय मोहल्ले के गणमान्य नागरिको के साथ अनु.जाति अस्पर्शता निवारण अधिनियम पर चर्चा की। इस दौरान अनुसुचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभागीय योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस विचार संगोष्ठी में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बंशीलाल फुलवारिया, छात्रावास अधीक्षक भंवर सिह, देवराज माली, जुगल किशोर एवं े विजय कुमार, बाबुराम, गणेश,रणजीत, सुनीता, चन्द्रावती, रेशमादेवी, महेन्द्र समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...