बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

गांधी जी भजनों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भजन संध्या आयोजित

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित भजन संध्या में बापू के भजनों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित भजन संध्या में सत्य साईं मूक बंधिर विद्यालय के बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भजन गायक श्यामलाल सुवासिया एवं मांगीलाल सिंगारिया ने स्वच्छ भारत पर स्वरचित भजन कोई जन सुनजो बाता गांधी की ,कोई जन सुनजो बाता बापू की  की प्रस्तुति दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने डिंगल मे बापू पर छ्न्द की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजन गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। भजन गायक श्यामलाल ने नशा मुक्ति पर स्वरचित भजन  प्रभुजी राम रट लगी हरि रट लागी भजन की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने भजन गायकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भजन संध्या में उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भजन संध्या का संचालन भगवान बारूपाल ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...