रविवार, 22 सितंबर 2019

दो करोड़ से होगा खेमा बाबा मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

राजस्व मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा


बाड़मेर, 22 सितंबर। राज्य सरकार खेमा बाबा के मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए दो करोड़ रूपए खर्च करेगी। यह कार्य मंदिर कमेटी की देखरेख मंे होगा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को बायतू मंे खेमा बाबा मंदिर कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से मंदिर के जीर्णाेद्वार के लिए दो करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे बायतू मंे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने इस दौरान पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करने के साथ जीर्णाेद्धार के कार्य के संबंध मंे आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, पूर्व प्रधान सिमरथाराम राम चौधरी, किस्तूरचंद सारण, सरपंच आसुराम बेरड़, नगोणी धतरवालांे की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच डूंगर राम काकड़, हनुमंत सिंह नोसर, राजेश पोटलिया, मनीष गोदारा समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...