बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं

पात्र बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश

बाड़मेर, 13 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार रात्रि में रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पालनहार योजना से पात्र बच्चों को लाभान्वित करवाने के लिए तीन दिन में सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धित ग्रामीणों की अपीलें निस्तारित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे, तभी वे इनका समुचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पूर्ण एवं सही रूप से भरा जाए, ताकि फार्म निरस्त होने की कोई संभावना नहीं रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का सीधा पैसा संबंधित लाभार्थी के बैंक खातों में जाता है, इसलिए वे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जुड़वा लें।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, पालनहार योजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के बारे मंे अवगत कराया। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पानी समेत अन्य जन समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच विशनाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...