सोमवार, 2 दिसंबर 2019

नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा से संबंधित प्रशिक्षण 4 दिसंबर से


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। नागरिक सुरक्षा के 57वें स्थापना के अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा से संबंधित बुनियादी जानकारी एवं अग्निशमन यन्त्रों का प्रायोगिक प्रशिक्षण 4 एवं 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंशकालीन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन 4 दिसंबर को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक मॉर्डन सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर तथा 5 दिसंबर को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक तरूण विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर में प्रशिक्षण देंगे। संबंघित शाला प्रधानों को निर्धारित तिथि एवं समय पर विद्यालय के अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों को उक्त प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के स्वयं सेवकों की ओर से मंगलवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में सफाई का कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...