मंगलवार, 24 सितंबर 2019

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 24 सितंबर। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठयक्रमों के लिए 30 सितंबर तथा पार्श्व प्रवेश पद्वति से द्वितीय वर्ष की रिक्त सीटों के लिए 28 सितंबर तक संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य बाबूलाल ने बताया कि प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम की यांत्रिकी में 9, विद्युत में 6 तथा इलेक्ट्रोनिक ब्रान्च में 20 रिक्त सीटों के लिए सत्र 2019-20 के संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उनके मुताबिक अभ्यर्थी 300 रूपए आवेदन पत्र शुल्क जमा करवाकर 30 सितंबर सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके उपरांत 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मेरिट जारी की जाएगी तथा मेरिट अनुसार व्यक्तिगत साक्षात्कार 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्वति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में आवेदन के इच्छूक है, वे द्वितीय वर्ष की यांत्रिकी में 3 तथा इलेक्ट्रोनिक्स की 20 रिक्त सीटों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपए जमा करवाकर 28 सितंबर तक सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि इसकी 30 सितंबर को मेरिट जारी की जाकर 1 अक्टूबर को व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इच्छूक अभ्यर्थी www.dte.rajasthan.gov.in पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...