मंगलवार, 24 सितंबर 2019

रक्तदान शिविर मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को आयोजित होगा रक्तदान शिविर


बाड़मेर, 24 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए रक्तदान शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ विशेषकर युवाआंे को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध मंे मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी एवं सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री सुभाष गर्ग तथा सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने निर्देश दिए।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही रक्तदान संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए उनको रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रक्तदान करवाने के साथ रक्तदाताओं की सूची तैयार कर अधिकाधिक युवाओं का पंजीयन करवाया जाएं। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा, पुलिस विभाग, प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को बेमिसाल बनाने के लिए समस्त विभाग आपसी बेहतर समन्वय एवं टीम भावना से माहौल बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने रक्तदान शिविरों के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिलेवार तैयार की गई कार्य योजना तथा रक्त संग्रहण की क्षमता, चिकित्सा टीमों के गठन, रक्त संग्रहण केन्द्रों के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इससे पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ शर्मा ने चिकित्सा व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम की समीक्षा की। उन्हांेने चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध दवाइयों एवं संसाधनों आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज क.े पवन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टुबर को आयोजित होने वाले रक्तदान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की सूची तैयार कर अधिकाधिक युवाओं का पंजीयन किया जाए। उन्होंने कहा कि सूची में रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप, मोबाइल नम्बर आदि की विस्तृत जानकारी रखी जाए,ताकि भविष्य मे भी इसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहली बार रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रक्तदान करने वाले प्रति व्यक्ति को अल्पाहार उपलब्ध करवाया जाएगा। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मे आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर मंे 300 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए तीन स्थानांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उपखंड स्तर पर भी आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...