बुधवार, 11 सितंबर 2019

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

41673.88 लाख रूपये कृषि आदान अनुदान राशि का अनुमोदन


बाडमेर, 11 सितम्बर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभाव संवत 2075 के अन्तर्गत खरीफ फसल खराबा वर्ष 2018 के 421104 प्रभावित काश्तकारों को वितरित किये गये 41673.88 लाख रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में पशु संरक्षण गतिविधियों के तहत 50 पंजीकृत गौशालाओं में लघु एवं सीमान्त काश्तकारों की ओर से छोड़े गये 2357 बड़े एवं 1247 छोटे कुल 3604 पशुओं के लिए दी गई अनुदान की राशि 180 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। इसी तरह अभाव संवत 2075 के दौरान एसएमएफ 278 पशु शिविरों में 33095 पशुओं के संरक्षण पर हुए 990.13 लाख रूपये के व्यय का भी अनुमोदन किया गया। इसी तरह 400 ओएसएनएफ पशु शिविर मेे 72010 पशुओं के संरक्षण पर व्यय हुई राशि 1326.78 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित 412 चारा डिपों पर हुए व्यय तथा संभावित व्यय की राशि 469.31 लाख तथा जिले में अभावग्रस्त एवं समस्याग्रस्त स्थानों पर किये गये पेयजल परिवहन के विरूद्ध होने वाले व्यय के लिए 435.71 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभाव संवत 2075 के दौरान अनुमोदित की गई राशि में वास्तविक व्यय की राशि को अनुमोदित माना जाएगा।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि अकाल की स्थिति में राज्य आपदा मोचन निधि के मापदण्ड के अनुसार लघु एवं सीमान्त काश्तकारों की ओर से छोड़े गये पशुओं को ही राहत हेतु पशु संरक्षण गतिविधियों में शामिल किया जाता है। इस पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से जिले की भौगोलिक परिस्थितियों एवं काश्तकारों का घारित रकबा अधिक होने के कारण बाड़मेर जिले के अधिकांश लघु एवं सीमान्त काश्तकारों से भिन्न अन्य काश्तकारों की श्रेणी में आते है। इनकी ओर से अधिकतर पशुपालन एवं कृषि कार्य ही किया जाता है, ऐसे में समिति ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य आपदा मोचन निधि के मापदण्डों में शिथिलता दी जाए, इस आशय का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाया जाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने भीमरलाई-सिणली सडक की स्थिति खराब होने के बारे में अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...